कलम से समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज उठाने वाले दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय की पुण्यतिथि मनायी गयी


छपरा। सारण जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं संजीवनी समाचार के संस्थापक दिवंगत गुड्डु राय की चतुर्थ पुण्यतिथि उनके आवास समसुद्दीनपुर गांव में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके आवास पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर उन्हें स्मरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत गुड्डू राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। वक्ताओं ने उन्हें सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज के दबे-कुचले वर्गों की आवाज बुलंद करने में अपनी कलम का उपयोग किया।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं उनके मित्र मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने कहा, “गुड्डु भाई केवल पत्रकार नहीं, समाज के सजग प्रहरी थे। उन्होंने पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बनाकर सच्चाई और ईमानदारी की राह पकड़ी।”
उन्होंने आगे कहा कि गुड्डु राय की लेखनी में जो निडरता थी, वही आज उन्हें समाज में अमर बनाती है।
स्थानीय नागरिकों ने भी उनके सामाजिक योगदान को याद किया और बताया कि वह एक संवेदनशील व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने काम से समाज और प्रशासन के बीच सेतु का काम किया।
गुड्डु राय की पुण्यतिथि पर आयोजित यह सादगीपूर्ण कार्यक्रम, उनकी पत्रकारिता और सामाजिक योगदान की अमिट छवि को एक बार फिर जीवंत कर गया। इस मौके पर मुकेश यादव उर्फ़ सोनू, शिक्षक मनोहर चंद्र गुप्ता, सुनिल राय, पिंटू यादव, धनपत कुमार, अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
