रेलवे की नयी पहल: इस स्टेशन पर ऑटोमोबाइल के लोडिंग और अनलोडिंग के लिए बनाया गया माल साइडिंग

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बनारस। वाराणसी मंडल के कुसम्ही एवं सरदार नगर स्टेशन को ऑटोमोबाइल व अन्य वस्तुओं के लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु माल साइडिंग को विकसित किया गया है।  वाराणसी मंडल , मुख्यालय तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर लोडिंग अनलोडिंग के विभिन्न आयामों पर त्वरित निर्णय हेतु बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठित है, जिसके समेकित प्रयासों  के फलस्वरूप  एक  ऑटोमोबाइल  रेक की बुकिंग   औरंगाबाद से कुसम्ही के लिए किया गया ।  उक्त ऑटोमोबाइल रेक की अनलोडिंग वाराणसी मंडल  में पहली बार हुई है। इस रेक़ की बुकिंग से पूर्वोत्तर रेलवे को 18.57 लाख के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शेख रहमान ने बताया है कि ऑटोमोबाइल का यह  रेक 02.10.24 को कुसम्ही साइडिंग में प्लेस हुआ जो निर्धारित समय से पहले खाली होने के कारण व्यापारियों के लिए बहुत सुविधाजनक साबित हुआ ।

 इससे  रेलवे के प्रति व्यापारियों का एक संतोषजनक विश्वास बढ़ा है । इसके साथ ही यहां उपलब्ध व्यापारिक सुविधाओं  तथा रेलवे कर्मचारियों के सहयोग की व्यापारियों द्वारा सराहना मिली है जिससे  भविष्य में व्यापारियों द्वारा अधिकाधिक ऑटोमोबाइल रेक की बुकिंग कराए जाने की संभावना बढ़ गई है, जिससे रेल राजस्व में वृद्धि हो सकेगी।

वाराणसी मंडल पर गठित  बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से मंडल पर नये माल यातायात को  लाने में सफलता मिली है।  माल यातायात में वृद्धि हेतु बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट (बी.डी.यू.) टीमों द्वारा व्यवसायियों एवं औद्योगिक संस्थानों से सम्पर्क किया गया तथा उनकी आवश्यकतानुसार मालगोदामों में सुधार एवं विस्तार किया गया है।