Bihar Desk: पर्व त्योहार में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ उमड़ने के संभावना देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से हावड़ा के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा की है। यह ट्रेन हावड़ा तक जाएगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए हावड़ा तक जाएगी। इसके तहत रक्सौल हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी।
इसके बाद यह ट्रेन 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रुकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंची।
Publisher & Editor-in-Chief