Gonda-Barabanki Third Railway Line: रेलवे ने तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर लिया बड़ा निर्णय, कई ट्रेनों का अस्थायी रूप से ठहराव कैंसिल
गोंडा–बाराबंकी सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और रेल संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस कार्य के तहत प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉकिंग गतिविधियों के चलते कई ट्रेनों के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
इससे न केवल कुछ ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा, बल्कि कुछ ट्रेनों के स्टेशनों पर निर्धारित ठहराव भी अस्थायी रूप से रद्द कर दिए गए हैं। रेलवे के इस निर्णय का प्रभाव 28 जून से 04 जुलाई, 2025 तक यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ सकता है। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन के अद्यतन स्टेटस की जानकारी लेना आवश्यक होगा।
JP Ganga Path Project:पटना से बिहटा होते कोईलवर तक बनेगी FourLane Road, HAM आधारित मॉडल से होगा निर्माण |
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 30 जून, 2025 को चलने वाली 06529 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोमती नगर विशेष गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर बनारस स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोमती नगर से 04 जुलाई, 2025 को चलने वाली 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु विशेष गाड़ी गोमती नगर के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
Train Ticket Fare: अब लंबी दूरी वाली ट्रेनों में सफर करना हुआ महंगा,1 जुलाई से रेल किराए में बढ़ोतरी |
इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रद्द
- आनन्द विहार टर्मिनल से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- रक्सौल से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- बान्द्रा टर्मिनस से 28 जून से 02 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- बरौनी से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- बरौनी से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस करैनलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- लखनऊ जं. से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस जरवल रोड एवं करैनलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
Splendor की हेकड़ी निकालने आ रही Yamaha RX100 की धाकड़ बाइक, देगी शानदार पिकअप और माइलेज advertisement |
काम के पीछे का कारण:
रेलवे द्वारा गोंडा–बाराबंकी सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य यातायात दबाव को कम करने और ट्रेन संचालन को अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके तहत सिग्नलिंग और ट्रैक कनेक्टिविटी से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीकी काम किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में इस रूट पर ट्रेनों की संख्या और रफ्तार में इजाफा होगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति, समय और स्टेशन ठहराव की पुष्टि IRCTC या रेलवे के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर अवश्य कर लें। इससे उन्हें असुविधा से बचने में मदद मिलेगी।