
छपरा। नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के द्वारा 11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन नियोजन कार्यालय , छपरा में किया जाएगा।
40 पद पर पात्र लोगों का चयन किया जायेगा
इस नियोजन कैम्प में HRVS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद द्वारा ऑपरेटर/हेल्पर के 40 पद पर पात्र लोगों का चयन किया जायेगा। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।





नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं/10+2/ITI/डिप्लोमा रखा गया है तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष होनी चाहिये। वेतन 13940 रुपये से 16500 रुपये तक होगा। इसके लिए जॉब लोकेशन नोएडा होगा।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य
नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो।नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी
Publisher & Editor-in-Chief