
छपरा। जिले के मांझी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.इस मामले में पीड़िता के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिराफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी दिनेश साह तथा बबुआ जी उर्फ सत्यनारायण मांझी बताया जाता है.
पुलिस ने उसके पास से वीडियो क्लिप समेत एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. इस दौरान एफएसएल टीम द्वारा भी स्थल निरीक्षण किया गया.घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि लड़की अपने सहेली के साथ दाहा नदी किनारे शौच करने गयी थी.उसके बाद अपने साथ पढ़ने वाले लड़के से बात कर रही थी.इसी गांव के ही तीन लोग पहुच कर लड़के को मारपीट कर भगा दिया.





वीडियो हुआ वायरल
उसके बाद सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.घटना के बाद वीडियो बना लिया.नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजनों को चार दिन दी.उसके बाद पीड़िता ने तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई.छापेमारी दल में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार, पुअनि अमित कुमार व नविता कुमारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
घटना के बाद लोगो ने आरोपियों की फांसी की सजा की मांग की
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद लोगों ने घटना की तीव्र निंदा की है तथा आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. हालांकि पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को सजा दिलाने के भरोषा परिजनों व ग्रामीणों को दिया.
Publisher & Editor-in-Chief