छपरा। बिहार में आगामी 1 अक्टूबर को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले गैंग का खुलासा किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खैरा थाना क्षेत्र के खुदाई बाग स्थित पाली टंकी के पास काला रंग के फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति बिहार पुलिस परीक्षा में छपरा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सेटिंग करने नौकरी दिलाने का फर्जी एवं अवैध काम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं अन्य सामान के साथ इकट्ठा हुए हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची तब तक गैंग के सभी सदस्य फरार हो गए।
इस दौरान पुलिस ने एक काला रंग का फॉर्च्यूनर गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा सामान्य को जप्त किया। इस संबंध में खैरा थाना में कांड दर्ज गृह में संयुक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 10 वॉकी-टॉकी, 19 रेडियो वॉकी-टॉकी बैटरी, 30 ब्लूटूथ, 20 वॉकी टॉकी स्टैंड, 30 केबल सहित चार्जर, 28 असेंबल किया हुआ डिवाइस एंटी जैमर, 55 वॉच बैट्री, चार हॉकी स्टिक, एक चाकू, दो मोबाइल, विभिन्न स्कूलों का नाम लिखा हुआ एक पेपर पुलिस ने बरामद किया है। इस कार्यवाही में खैरा थाना के पुलिस और निरीक्षक स्वर्ण सुप्रिया, राजकुमार झा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Publisher & Editor-in-Chief