छपरा। सारण जिले के मढ़ौरा के स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय के दादा स्व देवशरण राय के प्रथम पुण्यतिथि पर स्व यदुवंशी राय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन व श्रद्धांजलि सभा मढ़ौरा प्रखंड के भुआलपुर पंचायत के पोझी बुजुर्ग पूर्व एमलसी रघुवंश प्रसाद यादव के आवास पर 19 जनवरी गुरुवार को किया जाएगा। डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर टीम में मेरे अलावा देव रक्षित एवं इमेजिंग सेंटर के संचालक डॉ रितेश कुमार रवि, सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर कि डॉ इशिका सिन्हा, डॉ अमरेश कुमार(हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अली आतिर, डॉ डी एस कुमार, डॉ अक्षिता श्रीवास्तव(महिला एवें प्रसूति रोग विशेषज्ञ),मौजूद रहेंगे। सभी बीमारियों का जांच कर आवश्यक दवा देंगे।
हिमांशु कुमार ने कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति कहीं न कहीं लापरवाह दिखते हैं। जब क्लिनिक में आये लोगों में अधिकांश वैसे ही लोग मिलते हैं जो अपने स्वास्थ्य के प्रति कहीं न कहीं लंबे समय तक लापरवाही कर चुके होते हैं, जिसका परिणाम गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के रूप में सामने आता है। खासकर मधुमेह, रक्तचाप, हृदय एवं गुर्दे की बीमारी, टीबी आदि कुछ ऐसी बीमारियां है जो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से हो जाती है।
इसलिए लोग स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें, इसी उद्देश्य से जिले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
डॉ इशिका सिन्हा ने कहा कि शिविर में बच्चों का जांच कर मुफ्त दवा में एल्बेंडाजोल, विटामिन डी-3,कैल्शियम, आयरन की गोली,अमोक्सीसिलिन, टैक्सोन और खांसी की सीरप इत्यादि दिया जाएगा।और उन्होंने कहा कि बहुत जल्द छपरा का सबसे हाई टेच एनआईसीयू का शुभारंभ किया जाएगा जहा पर नवजात शिशुओं को रख इलाज किया जाएगा। इससे सारण के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी व बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
Publisher & Editor-in-Chief