पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने रखी श्री-देव नेत्रालय की नींव, ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा आंखों का इलाज

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। मढौरा के पोझी बुजुर्ग गांव में अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आंखों का इलाज संभव हो सकेगा। आंखों के इलाज के लिए बड़े शहर या कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रविवार को बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं खेल विभाग के पूर्व मंत्री सह मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने भूमि-पूजन के साथ श्रीदेव नेत्रालय की नींव रखी। मढौरा के पोझी बुजुर्ग गांव में श्रीदेव नेत्रालय की स्थापना की जायेगी।

जिससे यहां के ग्रामीणों को अब आंखों के इलाज के लिए कहीं बड़े या दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। इसके पूर्व मढौरा के पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के पिता स्व देव शरण राय की तृतिय पुण्यतिथि मनायी गयी। सर्वप्रथम मढौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

करीब 500 मरीजों का नि:शुल्क आंखों की जांच

इस मौके पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें करीब 500 मरीजों का नि:शुल्क आंखों की जांच की गयी। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से आधुनिक मशीनों से आंखों की जांच की गयी। साथ हीं आवश्यकता अनुसार दवा और चश्मा का वितरण किया गया। वहीं जिन मरीजों का ऑपरेशन किया जाना है उनकी लिस्टिंग की गयी है। उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी कराया जायेगा।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना

इसके साथ हीं यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. जैनेंद्र कुमार और डॉ. अंजलि राय ने मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया और दवा वितरण किया गया। इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति आज भी लोग जागरूक नहीं है, इस कैंप का उद्देश्य है लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। इस कैंप में जेनरल रोग, बीपी-शुगर, डेंटल से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया है। साथ हीं नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया है। कुल 1000 से अधिक लोगों का इलाज किया गया।

ग्रामीणों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे

विधायक जितेंद्र कुमार राय ने भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा, “आज हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। यह नेत्रालय न केवल मढौरा बल्कि आसपास के सभी गांवों के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा। अब उन्हें आंखों के इलाज के लिए बड़े शहरों या अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों का जीवन आसान और स्वस्थ हो सकेगा।” श्रीदेव नेत्रालय के निर्माण से मढौरा और इसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को न केवल आंखों के इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि यहां के लोग अपनी आंखों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर पा सकेंगे, जिससे उन्हें लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

विधायक ने आगे कहा, “स्व. देव शरण राय जी हमेशा क्षेत्र के लोगों के हितों के लिए काम करते रहे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज जो यह नेत्रालय स्थापित हो रहा है, वह उनके कार्यों की निरंतरता है।” इस मौके पर पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. रितेश कुमार रवि, डॉ. जैनेंद्र यादव, डॉ. अंजलि राय, रिंकी देवी, विशाल कुमार, बिट्टू राय, अरूण कुमार समेत अन्य मौजूद थे।