क्राइमछपरा

Crime News: सारण पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

अपराधियों के पास से लूटी गयी ट्रैक्टर और हथियार बरामद

छपरा। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में लूट की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस, चाकू एवं लूटी गई ट्रैक्टर बरामद की गई है।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी


 अमनौर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर लूट की योजना बना रहे हैं तथा विगत 16 मई को मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा पोखरा के पास लूटे गए ट्रैक्टर को खपाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष अमनौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने तत्काल छापेमारी की।

RailwayLine Project: गोण्डा–बुढ़वल के बीच चौथी लाइन के सर्वे का कार्य पूरा, रेलवे कराएगा रेल ट्रैफिक का विस्तार

advertisement

मौके से दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और चाकू बरामद


छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में एक अभियुक्त आशुतोष तिवारी उर्फ चुन्नु तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई स्वराज ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया।

Maruti Suzuki S-Cross की खूबियों से भरी जबरदस्त कार बेस्ट फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ, अट्रेक्टिव look के साथ माइलेज है धुआंधार

तीन अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी


आरोपित की निशानदेही के आधार पर मामले में संलिप्त तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

Chhapra News: सारण में 22 शराब माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस ने तैयार की सूची


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ चुन्नु तिवारी – पिता: पवन तिवारी, ग्राम: हसनपुरा, थाना: मढ़ौरा
  2. पिन्टू कुमार – पिता: रामनरेश राय, ग्राम: हसनपुरा, थाना: मढ़ौरा
  3. विशाल कुमार सिंह उर्फ कल्लू – पिता: अमर कुमार सिंह, ग्राम: मढ़ौरा खुर्द
  4. नितीश कुमार उर्फ निखिल – पिता: उदय शंकर सिंह, ग्राम: मढ़ौरा खुर्द
  5. दारोगा राय – पिता: स्व. दशरथ राय, ग्राम: रूप राहिमपुर

बरामद सामानों की सूची:

  • देशी कट्टा – 01
  • जिन्दा कारतूस – 02
  • चाकू – 01
  • लूटी गई स्वराज ट्रैक्टर – 01

कानूनी कार्रवाई:

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या 165/25 दिनांक 29.05.2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 313/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2)/61(2) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है ताकि अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close