भोजपुरी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म “निरहुआ बनल करोड़पति का फर्स्ट लुक आउट

भोजपुरी डेस्क। जेपी स्टार्स पिक्चर्स प्रस्तुत संसद सह अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और सुपर हॉट अम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” का धांसू फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में एक बार फिर से दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे आकर्षण के केंद्र हैं। यह फिल्म शानदार ह्यूमर के साथ एक जबरदस्त मनोरंजन देने को तैयार है। इस फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं जबकि इसके लेखक और निर्देशक मनोज नारायण हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए एक शानदार तोहफा साबित होगी। फिल्म निरहुआ और आम्रपाली के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है तब जाकर हमारी यह फिल्म भव्यता के साथ और परदे पर रिलीज होने को तैयार हो रही है। इस फिल्म में कई ऐसी चीज हैं जो दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगी और यह उन्हें पसंद भी आने वाली है। वही निरहुआ ने कहा कि मेरे लिए हर फिल्म एक चुनौती होती है जिसे मैं साहस स्वीकार करता हूं और मेरी कोशिश होती है कि उसे फिल्म के किरदार को संजीदगी से जीवंत कर सकूं।

advertisement

एक अभिनेता के नाते मैं फिल्म के सेट पर अपने किरदार को जीने की ख्वाहिश रखता हूं। उन्होंने कहा कि यही दर्शकों के बीच मेरे लिए प्यार की वजह बनती है। उन्होंने कहा कि “निरहुआ करोड़पति बनल” एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। कहानी तो नहीं बताऊंगा लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आप सभी इस फिल्म को जरूर सिनेमाघर में जाकर देखें।

advertisement

आपको बता दें कि निरहुआ बनल करोड़पति के सह-निर्माता – आयुष राज गुप्ता हैं। फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, सुदीक्षा झा, अयाज़ खान, शाहिल शेख, रंजीत सिंह, माही सिंह, अमृत जयसवाल, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं। डीओपी रामशरण उप्रेती और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म के संगीतकर मधुकर आनंद हैं। गीत लिखे हैं आशुतोष तिवारी, संतोष पुरी, धर्म हिंदुस्तानी और सत्य सावरकर ने।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close