छपरा

सारण में CMR चावल आपूर्ति नहीं करने वाले 21 पैक्सों पर होगी FIR दर्ज, डीएम ने दिया अंतिम चेतावनी

डीएम ने 21 पैक्सों को किया तलब

छपरा। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति के बाद अब तक बकाया चावल (सीएमआर) की आपूर्ति नहीं करने वाले 21 पैक्सों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी  अमन समीर की अध्यक्षता में आज हुई समीक्षात्मक बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि इन पैक्सों को 27 जुलाई 2025 तक अंतिम अवसर दिया जा रहा है, ताकि वे अपना बकाया चावल (अरवा और उसना) जमा कर सकें।

 

लॉन्च हुआ Oppo का प्रीमियम 5G स्मार्टफ़ोन, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

यदि निर्धारित समय सीमा तक चावल जमा नहीं किया गया तो 28 जुलाई को जिलाधिकारी स्वयं इन पैक्सों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही संबंधित पैक्सों, व्यापार मंडलों तथा मिलरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और नीलाम पत्र वाद की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

advertisement

13 हजार एमटी सीएमआर अब भी शेष

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में लगभग 13 हजार मीट्रिक टन (451 लॉट) चावल अब भी बकाया है, जो 205 पैक्सों से संबंधित है। हालांकि, विशेष रूप से 21 पैक्स ऐसे हैं जो लंबे समय से चावल जमा करने में शिथिलता बरत रहे हैं।

इन पैक्सों में शामिल हैं:

  • अमनौर प्रखंड: हुस्सेपुर, पैगा मित्रसेन
  • बनियापुर प्रखंड: पिठौरी, सुरौंधा, सहाजितपुर
  • सदर छपरा: खलपुरा बाला
  • दरियापुर: पिरारी डीह
  • एकमा: रामपुर बिंदालाल
  • गड़खा: गड़खा, मिठेपुर, हसनपुरा
  • लहलादपुर: मिर्जापुर
  • मकेर: भाथा, तारा अमनौर
  • मांझी: बरेजा, भलुआ बुजुर्ग, मरहां
  • नगरा: कादीपुर
  • परसा: बनौता, परसौना
  • रिविलगंज: इनई

31 जुलाई तक 100% सीएमआर जमा का अल्टीमेटम

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडलों और मिलरों को निर्देशित किया है कि वे 31 जुलाई 2025 तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करना सुनिश्चित करें। इस प्रक्रिया में उसना एवं अरवा चावल की निर्धारित मात्रा में किसी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

डीएम ने जताई सख्ती, अपील भी की

जिलाधिकारी  अमन समीर ने स्पष्ट कहा कि इस संबंध में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पैक्सों से समय पर चावल जमा करने की अपील की और चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। यह कदम सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close