छपरा। मूर्ति विर्सजन के दौरन ट्रैक्टर पर डीजे बजाने तथा पूजा लाइसेंस का उल्लंघन करने के मामले में रिविलगंज पुलिस ने पूजा समिति के अध्यक्ष डीजे संचालक सहित दस लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि शेखपुरा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष द्वारा डीजे काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा है.जिसमे बीमार व्यक्तियों तथा आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचे.वहां पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार राम ट्रैक्टर ट्राली बांध कर बाबा डीजे तेज आवाज में बजा रहे है.
लाउडस्पीकर तथा पूजा लाइसेंस नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है.पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा बाबा डीजे को बंद नही कराया गया.पूजा समिति के द्वारा नियमो का उल्लंघन किया गया.इस मामले में पूजा समिति अध्यक्ष मनोज कुमार राम सहित सदस्य व बाबा डीजे के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. पुलिस सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Publisher & Editor-in-Chief