देश

Train News: रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, मऊ-वडोदरा स्पेशल समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनों का अवधि विस्तार

बांद्रा-बढ़नी, वडोदरा-मऊ सहित कई विशेष ट्रेनें अब सितंबर के अंत तक चलेंगी

रेलवे डेस्क। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से संचालित कई विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। ये ट्रेनें अब सितंबर 2025 के अंत तक अपने-अपने निर्धारित मार्ग, ठहराव और रेक संरचना के अनुसार चलेंगी। साथ ही, कुछ स्टेशनों पर ठहराव का समय संशोधित किया गया है। विस्तार के साथ यात्रियों को अधिक समय तक यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

बिहार को मिली ‘रेल रेवोल्यूशन’ की सौगात! हाईटेक अमृत भारत ट्रेनें होंगी अब हर आम मुसाफिर की पहली पसंद

अवधि विस्तार-

  • गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 04 अगस्त से 29 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार ईदगाह स्टेशन से 07.02 बजे, टुण्डला स्टेशन से 08.22 बजे तथा प्रयागराज जं0 से 15.50 बजे छूटेगी।
  •  09196 मऊ-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 05 अगस्त से 30 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार बयाना से 13.20 बजे छूटेगी।
  • गाड़ी संख्या  09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 03 अगस्त से 28 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार उरई स्टेशन से 22.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 01.35 बजे छूटेगी। इस गाड़ी का ठहराव उरई स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
  •  09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 04 अगस्त से 29 सितम्बर, 2025 तक किया गया है। विस्तारित अवधि में यह गाड़ी संशोधित समयानुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से 00.55 बजे, उरई से 05.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 20.50 बजे छूटेगी। इस गाड़ी का ठहराव उरई स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
Railway Engine Factory: रेल इंजन कारखाना ने रचा इतिहास, 8 वर्षों में 2500 इलेक्ट्रिक इंजन बनकर तैयार

यात्रियों को मिलेगा लाभ

रेलवे प्रशासन का यह निर्णय आगामी त्योहारी मौसम और यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नियमित ट्रेनों में भीड़ के कारण विशेष ट्रेनों का संचालन और उनकी अवधि में विस्तार यात्रियों के लिए राहत प्रदान करेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों के संशोधित समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें।

रेलवे द्वारा यह कदम यात्रियों की सुविधा, बेहतर आवागमन और भीड़ नियंत्रण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close