छपरा में उत्पाद विभाग बड़ी कार्रवाई , 50 लाख के अंग्रेजी शराब लदी कंटेनर जब्त

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा के करनाल से बिहार में तस्करी के लिए लायी जा रही 50 लाख रुपये की शराब जप्त किया गया है।न्यू ईयर जश्न के लिए शराब का खेप लाया जा रहा था। यह खेप वर्ष 2023 का सबसे बड़ा खेप बताया जा रहा है। शराब हाई सेक्युरिटी सील से कन्टेनर में पैक किया गया था।

शराब के साथ कैण्टेनर का ड्राइवर भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिला निवासी हेमराज पिता मेघराज के रूप में हुई है। बिहार में शराब बंदी कें बाद शराब तस्कर अलग और अनोखे तरीके से शराब के तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए हैं। कैण्टेनर ड्राइवर को हरियाणा में बैठा सरगना जीपीएस के माध्यम से ऑपरेटिंग कर रहा था। हरियाणा से व्हाट्सएप कालिंग के माध्यम से ड्राइवर को निर्देश दिया जा रहा था।

कैण्टेनर से 400 कार्टून विदेशी शराब बरामद किए गए है जिसका बाज़ार मूल्य 50 लाख के आसपास बताया जा रहा है। पुलिस और मद्य निषेध विभाग से बचने के लिए तस्करों ने कैण्टेनर को हाई सिक्युरिटी वन टाइम सील से पैक कर रहा था। जिससे जांच कर रहे लोगो को भ्रमित किया जा सके। ड्राइवर के पास से बरामद मोबाइल को टेक्निकल जांच के लिए व्हेज दिया गया है। तस्करों द्वारा पंजाब से अरुणाचल प्रदेश तक का ट्रांपोर्ट बिल्टी बनाया गया था। जिसमे मसाला का खेप लिखा  हुआ है।

खेप पकड़े जाने के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया की ये हमलोगों को इनपुट मिला था कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है।मांझी चेकपोस्ट पर स्कैनर के मध्यम से लगातार जांच किया जा रहा था। जिसमे सुबह यह खेप पकड़ा गया। इसमें से 400 कार्टून विदेशी शराब जपत किया गया है। कंटेनर का चालक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से हरियाणा में बैठे सरगना के इशारे पर कंटेनर को ड्राइव कर रहा था।

बरामद मोबाइल को जप्त करते हुए टेक्निकल जांच के लिए भेज दिया गया है । इसमें जिनकी भी संलिप्तता मिलेगी उनके खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। इसमें 400 कार्टून के आसपास शराब है ।जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए के आसपास है। अभी तक इस वर्ष का यह सबसे बड़ा शराब का खेप माना जा रहा है।