Jan Aushadhi kendra: छपरा जंक्शन पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, अब मिलेगी सस्ती दवाईयां
शुरू हुआ प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र

छपरा। छपरा जंक्शन से गुजरने वाले यात्रियों को अब दवाइयों के लिए बाजार की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। रेलवे स्टेशन परिसर में ही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत हो गई है, जहां आधे से भी कम दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से मिलेंगी।
अब तक स्टेशन परिसर में कोई दवा दुकान मौजूद नहीं थी। छोटी-मोटी बीमारी या आकस्मिक स्थिति में यात्रियों को बाजार जाना पड़ता था। लेकिन अब इस केंद्र पर सभी जरूरी और सामान्य उपयोग की दवाइयां बाजार मूल्य से आधे या उससे भी कम दाम पर उपलब्ध होंगी। साथ ही दवाओं की गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित की जाएगी।
यात्रियों और स्थानीय लोगों दोनों को लाभ
इस सुविधा से यात्रियों के साथ-साथ आस-पास के स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा होगा। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने रेलवे प्रशासन और सरकार की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि छपरा जंक्शन पर शुरू की गई यह पहल एक मॉडल है। जल्द ही अन्य छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में अहम कदम
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बताया कि केंद्र का मकसद आमजन को किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएं और महंगी दवाओं का बोझ कम हो। छपरा जंक्शन से हुई इस शुरुआत के बाद उम्मीद है कि सारण और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द ही ऐसे औषधि केंद्र खुलेंगे।