छपरा-औंड़िहार रेलखण्ड पर सब-वे निर्माण को लेकर 5 ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट, 5 ट्रेनों का मार्ग बदला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन ने छपरा-औंड़िहार खण्ड के नंदगंज-तरांव स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य के कारण यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया है। इसके परिणामस्वरूप, 03 और 07 जनवरी 2025 को गाड़ियों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं।

निरस्तीकरण:

65103/65104 गाजीपुर सिटी-दिलदार नगर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी 03 और 07 जनवरी, 2025 को निरस्त रहेगी।

रिशिड्यूलिंग:

75102 औंड़िहार-छपरा डेमू गाड़ी औंड़िहार से 30 मिनट देरी से चलेगी (03 और 07 जनवरी, 2025)।

22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से गाजीपुर सिटी से चलेगी (07 जनवरी, 2025)।

शार्ट टर्मिनेटशन/शार्ट ओरिजिनेशन:

65102 जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी 03 और 07 जनवरी को औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी।

65106 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी 03 और 07 जनवरी को औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी।

22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 02 जनवरी, 2025 को औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी।

65119 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी 03 और 07 जनवरी, 2025 को औंड़िहार से चलेगी।

65105 गाजीपुर सिटी-वाराणसी मेमू गाड़ी 03 और 07 जनवरी, 2025 को औंड़िहार से चलेगी।

मार्ग परिवर्तन:

19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 02 जनवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ जं.-इंदारा-बलिया के रास्ते चलेगी।

11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस 02 और 06 जनवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ जं.-इंदारा-बलिया के रास्ते चलेगी।

11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 और 07 जनवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ जं.-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।

75101 छपरा-औंड़िहार डेमू गाड़ी 03 और 07 जनवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ जं.-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।

22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस 06 जनवरी, 2025 को परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलेगी।

यात्रीगण इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और रेल प्रशासन से संबंधित सूचना प्राप्त करने के लिए समय-समय पर संपर्क बनाए रखें।