छपरा जंक्शन के सेकेंड प्रवेश द्वार और यात्रियों सुविधाओं का DRM ने लिया जायजा, जल्द निर्माण पूरा करने का दिया आदेश

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव  ने वाराणसी सिटी – छपरा रेलखण्ड पर  दोहरीकरण कार्यो की प्रगति,कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। साथ ही कोहरे के मौसम में इस सेक्शन के सिगनलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित दोहरीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की  ।

सेकेंड एंट्री गेट का किया निरीक्षण

अपने निरीक्षण के क्रम में विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने निरीक्षण यान  से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए  छपरा  स्टेशन पहुँचे । छपरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होनें छपरा  स्टेशन के विस्तार के साथ  सेकण्ड्री नवीनीकृत  प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, प्लेटफार्मो के शेड, पे एण्ड यूज प्रसाधन तथा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय में बैठने की व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, वाटर ड्रेनेज, आरक्षित- अनारक्षित टिकट काउंटर भवन,रनिंग रुम, क्रू लाँबी,आर.पी.एफ पोस्ट, एटीवीएम, क्यूआर स्कैनर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया  तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे  विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया ।

छपरा रेलवे स्टेशन  एन.एस  03 श्रेणी का  रेलवे स्टेशन  है

 इस अवसर पर एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की छपरा रेलवे स्टेशन  एन.एस  03 श्रेणी का  रेलवे स्टेशन  है यहाँ पर और अधिक से अधिक  साफ – सफाई की जरुरत है  और उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म संख्या 01 पर और बेंचे लगाने की व्यवस्था की जाये जिससे यात्री को ट्रेन को इंतजार में खड़ा नहीं रहना पड़े।

 निरीक्षण के अवसर पर स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार,  सहायक मंडल इंजीनियर छपरा अरविन्द कुमार राय , सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ  पर्वेक्षक उपस्थित थे।