छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के मौसम में खराब दृश्यता को ध्यान में रखकर संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने वाराणसी सिटी – छपरा रेलखण्ड पर विण्डो निरीक्षण किया तथा इस खण्ड पर रेल संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों के दौरान कर्मचारियों की सेफ्टी एवं संरक्षित परिचालन की जाँच की ।
अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे । छपरा स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन पैनल,संरक्षा से जुड़े उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन मस्टर कक्ष ,रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर,सतर्कता आदेश पंजिका,ब्लॉक यंत्र,स्टेशन भवन,प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त केबल टर्मिनेशन एवं वायरिंग का निरीक्षण किया और सभी नियम संगत पाया ।उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल,परिचलनिक व्यवस्था , प्लेटफार्मो के शेड तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, ,रनिंग रुम, क्रू लाँबी का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न कराने का भी निर्देश दिया।
लोको पायलट के रनिंग रूम का जायजा
साथ ही उन्होंने रनिंग रुम का भी गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोको पायलट के ड्यूटी घंटे, विक्ष्राम घंटे , असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन की उपलब्धता,मैनूल साइन औन और साइन आँफ का गहन निरीक्षण किया और सही पाया तथा संरक्षित रेल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद,सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजित कुमार ,सहायक मंडल इंजीनियर डी.वी.सिंह,रेलवे सुरक्षा के प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief