छपरास्वास्थ्य

Health Camp: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए जीवनरक्षक पहल, 200 से अधिक बच्चों को मिला मुफ्त इलाज

डॉ. इशिका सिन्हा ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

छपरा: बच्चों के स्वास्थ्य और सही परामर्श की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, शहर के नगरपालिका चौक स्थित देव रक्षित न्युबॉर्न एंड चाइल्ड केयर की संचालिका और छपरा सदर अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा ने सोमवार को नगरा बंगरा कादीपर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 200 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ प्रदान की गईं।


शिविर में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण किया गया। डॉ. सिन्हा ने बच्चों को खांसी, सर्दी, बुखार, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, कान-नाक बहना, जण्डिस और कुपोषण जैसी सामान्य बीमारियों से लेकर गंभीर रोगों तक के लिए परामर्श दिया। गंभीर मामलों की उचित जांच कर दवाइयाँ वितरित की गईं।

डॉ. सिन्हा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गंभीर बीमारियों का समय पर इलाज सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरेलू उपचार या बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयाँ लेने से बचें, क्योंकि इससे बच्चों की स्थिति गंभीर हो सकती है।

इस आयोजन में देव रक्षित डायग्नोस्टिक इमेजिंग सेंटर के संस्थापक डॉ. रितेश कुमार रवि और उनके टीम के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज, कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। डॉ. रवि ने बताया कि उनका संस्थान समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करता है ताकि असहाय और कमजोर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close