छपरा

सारण तटबंध की सूरत बदलेगी! 40 KM में बनेगी डबल लेन सड़क, पेड़ों की होगी कटाई

विकास की कीमत चुकाएगा जंगल?

छपरा। सारण जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। जिले के सारण तटबंध पर 40 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क (Double-lane Road on the Saran Embankment) का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्र में आवागमन और विकास को नई गति मिलेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर तटबंध के दोनों ओर स्थित सभी पेड़ों की नियमानुसार कटाई भी की जाएगी। निर्माण कार्य की प्रगति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए सारण के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें: अब पूर्वजों की जमीन का बंटवारा होगा आसान, एक आवेदन में पूरे परिवार का दाखिल–खारिज

जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें किलोमीटर से 80वें किलोमीटर तक प्रस्तावित डबल लेन पथ निर्माण परियोजना का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रेवाघाट से लेकर बाघाकोल पंचायत तक अवस्थित तटबंध क्षेत्र में किया गया, जहां सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डबल लेन पथ की जद में आने वाले सभी पेड़ों के निष्पादन हेतु नियमानुसार अविलंब प्रतिवेदन एवं प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को उपलब्ध कराएं, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

1136 बिजली का खंभा भी हटेगा

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत कुल 1136 विद्युत पोल भी प्रभावित होंगे। इन पोलों को हटाने और स्थानांतरित करने के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा पूर्वी एवं पश्चिमी को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर संबंधित कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को स्पष्ट निर्देश दिया कि डबल लेन पथ का निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए, ताकि आम लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें: सारण में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ट्रैक्टर और एक ट्रक जब्त

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मकेर, थानाध्यक्ष मकेर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण, उनके सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्य से जुड़ी अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close