छपरा। जिले में भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए सारण के जिला अधिकारी अमन समीर के द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी से बच्चों का जीवन और स्वास्थ्य खतरे में है। ऐसे में डीएम ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है। डीएम ने आदेश दिया है
कि कक्षा 1 से 12वीं तक कि शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 के बीच नहीं होगी। यह नियम आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी लागू होगा। 30 अप्रैल तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।
Publisher & Editor-in-Chief