
छपरा। आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव और अन्य समस्याओं से निपटने के लिए समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमन समीर ने की।
बैठक में नगर निगम महापौर द्वारा शहर के विभिन्न जरूरी कार्यों की प्राथमिकताएं विस्तारपूर्वक रखी गईं। उन्होंने बताया कि रेलवे कलवर्ट की सफाई, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के लंबित कार्यों में तेजी लाना, नालों के मिसिंग लिंक को निकटतम नालों से जोड़ना, और कुछ स्थानों पर नए कलवर्ट के निर्माण की आवश्यकता प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं।




जिलाधिकारी ने खनुआ नाला के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस पर बुडको के अभियंता ने जानकारी दी कि यह कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी नालों के मिसिंग लिंक को प्राथमिकता से जोड़ा जाए और नालों पर हुए अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए, जिससे जल निकासी में कोई बाधा न आए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी कार्यों को एक तय टाइमलाइन के तहत पूरा किया जाएगा, ताकि मानसून से पहले शहर को जलजमाव जैसी समस्याओं से बचाया जा सके।
बैठक में महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी (सदर), अंचलाधिकारी (सदर) सहित विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Publisher & Editor-in-Chief