छपरा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण में अवैध बालू खनन भंडारण तथा बिक्री के खिलाफ जिला अधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। डीएम और एसपी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर 17 ट्रक जप्त किया गया। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस ने 17 ट्रक जप्त कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9916 घन फिट अवैध बालू जप्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि खनन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग जुर्माना किया गया है। जब्त तो वाहनों से 51 लाख 97420 की जुर्माने की वसूली की गई है।
अवैध बालू खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफिया के विरोध कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि आगे भी या अभियान जारी रखा जाएगा।
Publisher & Editor-in-Chief