सारण SSP ने सरस्वती पूजा के दौरान DJ पर अश्लील गाना बजाने पर लगायी रोक
सरस्वती पूजा को बनाएं शांतिपूर्ण

छपरा। सारण जिले में सरस्वती पूजा के मद्देनजर सारण पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के लिए विशेष निर्देश और एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी सारण, विनीत कुमार ने कहा कि सभी श्रद्धालु इस अवसर पर आपसी सौहार्द और नियमों का पालन करते हुए पूजा समारोह में शामिल हों। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाएं, लेकिन कानून और सुरक्षा का पालन करना न भूलें।
सरस्वती पूजा के मद्देनजर सारण पुलिस ने जिले के नागरिकों को निर्देश दिए हैं कि पर्व के दौरान डीजे पर अश्लील और अनुचित गाने बजाने से बचें। एसएसपी सारण, विनीत कुमार ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना सभी की जिम्मेदारी है।
क्या करें:
- शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पूजा मनाएँ।
- विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग और समय का पालन करें।
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना 112 पर दें।
- ध्वनि नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर अत्यधिक शोर से बचें।
क्या न करें:
- डीजे पर अश्लील गाने न बजाएँ।
- शराब, नशे या हथियार का सेवन न करें।
- अफवाह या भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर न फैलाएँ।
- सार्वजनिक यातायात या सड़कों पर बाधा उत्पन्न न करें।
एसएसपी विनीत कुमार ने कहा आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता है। इस पर्व को सभी नागरिक मिलजुल कर शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाएं। सारण पुलिस का मानना है कि स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से ही यह पर्व सभी के लिए यादगार और सुरक्षित बन सकता है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 19, 2026Decent Public School: संस्कार, सुरक्षा और आधुनिक शिक्षा का संगम, शहर में नई पहल
छपराJanuary 19, 2026छपरा में ‘चमत्कारी पानी’ के नाम पर बवाल, धर्म परिवर्तन के आरोपों से गरमाया इलाका
छपराJanuary 19, 2026छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर गर्भवती महिला की मौत, पहचान में जुटी रेल पुलिस
छपराJanuary 18, 2026सारण SSP ने सरस्वती पूजा के दौरान DJ पर अश्लील गाना बजाने पर लगायी रोक







