देव रक्षित न्यू बोर्न एंड चाइल्ड केयर के द्वारा शिविर में 210 बच्चों को किया गया निःशुल्क ईलाज

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

• ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक करना हीं शिविर का मुख्य उद्देश्य
• स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं डॉ. इशिका सिन्हा

छपरा : सामाजिक कर्यो में दिलचस्पी रखने वाली छपरा के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इशिका सिन्हा कि मुहीम अब रंग लाने लगी है । डॉ इशिका सिन्हा ग्रामीण इलाकों के बच्चों व लोंगो को स्वस्थ्य के प्रति निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से जागरूक कर रही है। जो रंग लाने लगी है और लोंग अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूक भी हो रहे है। देव रक्षित न्यूबॉर्न एंड चाईल्ड केयर के द्वारा प्रत्येक रविवार को अलग-अलग जगहों पर उनके द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को जिले के टहल टोला पंचायत में पूर्व मुखिया उपेंद्र राय के आवास पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें करीब 210 बच्चों को परामर्श के साथ मुफ्त में दवा दिया गया। इसके पूर्व डॉ इशिका सिन्हा एवं डॉ रितेश कुमार रवि को पूर्व मुखिया उपेंद्र राय ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

डॉ इशिका सिन्हा ने भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधि एवं समाजिक लोंगो को उपहार देकर सम्मानित किया। देव रक्षित न्यूबॉर्न एंड चाईल्ड केयर के तहत हर रविवार विभिन्न गांवों में आयोजित किए जा रहे इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। डॉ इशिका सिन्हा ने बताया, “हमारा लक्ष्य केवल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना नहीं है, बल्कि ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। हमें देखकर खुशी हो रही है कि लोग अब अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और हमारी मुहिम का समर्थन कर रहे हैं।”

डॉ इशिका सिन्हा ने बताया कि आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 210 बच्चों को परामर्श के साथ मुफ्त में दवा दिया गया है. निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सबसे ज़्यदा कान के इन्फेक्शन के मरीज मिले है जो पास में तलाब में स्नान करने कि वजह से हुआ है इसके साथ ही कुपोषित के मरीज मिले है। जिनके परिजनों को खान पान पर विशेष ध्यान देने कि सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार फीवर के मरीज मिल रहे है इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीज में एक्टिव हो गया है। जिसमें ध्यान देने कि जरूरत है और फीवर नहीं उतरने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना है। इस मौके पर डॉ इशिका सिन्हा, डॉ रितेश कुमार रवि, पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार राय, बिट्टू कुमार रॉय, शैलेश कुमार, जमाल, निकिता सिंह, व अन्य गणमान्य लोंग मौजूद थे।