Railway News: गर्मियों में यात्रियों की सहूलियत के लिए चलेगी दिल्ली-दरभंगा विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन
छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत


छपरा। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 04072/04071 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष सेवा 16 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
ट्रेन संचालन की अवधि एवं दिन:
04072 दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन 19 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली से चलेगी। वहीं वापसी में 04071 दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन 20 मई से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।
दिल्ली से प्रस्थान:
04072 ट्रेन दिल्ली से सुबह 11:00 बजे रवाना होकर अलीगढ़ (13:30 बजे), कानपुर सेंट्रल (18:50 बजे), उन्नाव (19:20 बजे), लखनऊ (21:00 बजे), सुलतानपुर (23:10 बजे), दूसरे दिन जौनपुर सिटी (00:25 बजे), वाराणसी जं० (02:10 बजे), औंड़िहार (03:10 बजे), गाजीपुर सिटी (04:10 बजे), बलिया (05:10 बजे), सुरेमनपुर (05:50 बजे), छपरा (07:10 बजे), हाजीपुर (08:45 बजे), मुजफ्फरपुर (09:45 बजे) तथा समस्तीपुर (11:40 बजे) होते हुए दोपहर 13:10 बजे दरभंगा पहुँचेगी।
ये भी पढ़ें: Railway Tatkal Ticket: इमरजेंसी कोटा में अब नहीं चलेगा ट्रैवल एजेंटों का जादू, रेलवे ने कसा शिकंजा!
दरभंगा से वापसी:
04071 ट्रेन दरभंगा से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर (17:00 बजे), मुजफ्फरपुर (18:35 बजे), हाजीपुर (19:30 बजे), छपरा (22:40 बजे), सुरेमनपुर (23:22 बजे), अगले दिन बलिया (00:10 बजे), गाजीपुर सिटी (01:10 बजे), औंड़िहार (02:00 बजे), वाराणसी जं० (03:25 बजे), जौनपुर सिटी (04:37 बजे), सुलतानपुर (05:55 बजे), लखनऊ (08:40 बजे), उन्नाव (10:00 बजे), कानपुर सेंट्रल (11:10 बजे), अलीगढ़ (15:15 बजे) होते हुए शाम 18:50 बजे दिल्ली पहुँचेगी।
ये जरूरी खबरें भी पढ़ें: 70kmpl माइलेज के साथ मार्केट में एक्स्ट्रा कूल टेक्नोलॉजी से लेस Launch हुई HF Deluxe बाइक
कोच संरचना:
इस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 06 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 12 शयनयान, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 02 एसएलआर कोच शामिल होंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि समय रहते अपनी यात्रा की योजना बनाएं और टिकटों की अग्रिम बुकिंग कर सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करें।
