सारण में पेड़ से लटकता मिला युवक का श*व, मोबाइल से हुई पहचान, परिजनों में मचा चीख-पुकार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के ब्राहिमपुर नहर पर पेड़ से युवक का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह लटके हालत में बरामद किया। युवक का शव लाल छींटदार गमछे से बने फंदे से लटका पाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। वही घटनास्थल से शव के पास साइकिल और पाकेट में मोबाइल फोन बरामद किया गया।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना दी गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। मृतक के पाकेट से मिले मोबाइल फोन से जांच-पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान खैरनपुर गांव निवासी जयकिशुन राम का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई हैं। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को पकड़ी बाजार पर भूजा खाने गया था उसके बाद पता नहीं चल पाया रविवार की सुबह पुलिस के द्वारा सुचना मिली। मृतक अविवाहित हैं और उसको तीन भाई और दो बहन हैं