छपरा में अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

छपरा। सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहरी मठिया के चंवर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव की बताई जाती है जहां पर जमीन के लेनदेन में एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मृतक हाल ही फ़िलहाल में अपना पैतृक जमीन गांव के ही एक व्यक्ति से बेचा है जिसके बाद घर पर कुछ कहा सुनी हुई और मृतक घर से बाहर चले गए वही आज सुबह गांव वालों के द्वारा शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
मृतक लोहरी गांव निवासी स्व मोहन राय का 48 वर्षीय पुत्र चंदन राय बताये जाते हैं। जो मजदूरी करके घर का गुजारा करते थे। गरीबी के कारण वो अपने जमीन के कुछ हिस्सों को बेच दिए हैं जिसको लेकर घरेलु विवाद होने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ मृतक के परिजनों द्वारा जमीन लिखाने वाले पैसे की लेनदेन में पिला खिला कर हत्या किये जाने की बात कही जा रही है।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है कि आखिर सत्य क्या है। फ़िलहाल छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के जाने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर







