सारण में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट के दौरान PhonePay कर्मी को गोली मारकर किया घायल

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास अपराधियों ने फोन पे कर्मी से लूटपाट के दौरान सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं सहकर्मी ने घायल फोन पे कर्मी को इलाज के लिए जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घटना के सूचना मिलने के बाद जलालपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

घायल कर्मी की पहचान सिवान जिला के बड़हड़िया थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी मदन राम के पुत्र अनिल कुमार रवि के रूप में हुई है. गोली उसके सीने में लगी है जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसके कारण बेहतर ईलाज के लिए उसको PMCH पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना के मिली जानकारी के अनुसार फोन पे कर्मी अपने बाइक से छपरा के तरफ जा रहे थे तभी अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में गमछा से मुँह बंधे अपराधियों ने रोक कर बैग और पैसा लूट की कोसिस करने लगे जिसका विरोध करने पर गोली मार दिए. जिसके बाद उसके सहकर्मी ने हला किया तो अपराधियों ने लूट की घटना को बिना अंजाम दिए ही मौके से फरार हो गए।
इस घटना का सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर जलालपुर थाना की पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।