छपरा शहर में 460 सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम का जल्द शुरू होगा निमार्ण, टेंडर की प्रक्रिया तेज

छपरा: छपरा नगर निगम क्षेत्र में जल्द हीं 460 सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नगर निगम की करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की प्रक्रिया अब तेज हो गई है, खासकर नए कार्यपालक अभियंता के योगदान के बाद। उनके आने से योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया में तेजी आई है।
नगर निगम कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। हालांकि, इस बात का डर बना हुआ है कि कार्यपालक अभियंता पहले से चार जिलों के नगर निकायों के प्रभार में हैं, और ऐसे में छपरा नगर निगम की योजनाओं को पूरा करने के लिए उन्हें कितना समय मिलेगा, यह एक सवाल बना हुआ है। खासकर जल जमाव वाले रास्तों, ड्रेनेज और सौंदर्यकरण की योजनाओं का काम लंबित पड़ा हुआ था।
नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने इस बात का दावा किया कि मकर संक्रांति के बाद इन निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कार्यपालक अभियंता के न होने से था काम अटका
नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में जर्जर और कच्ची सड़कों व नालों के निर्माण कार्य, कार्यपालक अभियंता के न होने के कारण अटका हुआ था। अब जैसे ही नए कार्यपालक अभियंता का योगदान हुआ है, योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में अंतिम निर्णय लिया गया है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे शहर की तीन लाख से अधिक आबादी को राहत मिल सकती है।
प्रथम चरण में 150 सड़कों का होगा निर्माण
नगर निगम ने बोर्ड बैठक के बाद हर वार्ड से 7 से 15 योजनाएं ली हैं, जिससे कुल मिलाकर 460 योजनाएं तैयार की गई हैं। पहले चरण में केवल 150 योजनाओं पर काम होगा, जिसमें हर वार्ड को 30 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इस प्रकार लगभग 15 करोड़ रुपये की योजना पर काम होगा। दूसरे चरण में शेष योजनाओं के लिए राशि की डिमांड की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सभी 460 योजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया एक साथ कराई जा सकती है।
सड़क निर्माण की मापी हो चुकी है
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, वार्डों से योजनाएं आने के बाद उनकी मापी पूरी हो चुकी है। अब एस्टीमेट तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 2025 के जनवरी तक पूरी होने की उम्मीद है।
जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी
नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बताया कि कार्यपालक अभियंता की पोस्टिंग हो चुकी है और उन्होंने योगदान भी दे दिया है। अब जल्द ही तकनीकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, और मकर संक्रांति के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
सिस्टम के तहत होगा कार्य
नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि सभी कार्य सिस्टमैटिक तरीके से किए जाएंगे। बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, अब सभी योजनाओं पर काम शुरू होगा। नगर आयुक्त को आदेश दिया गया है कि मकर संक्रांति से पहले सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं। हालांकि, उन्होंने कार्यपालक अभियंता के एक साथ कई जिलों में पोस्टिंग को लेकर चिंता व्यक्त की है, जिससे छपरा नगर निगम के कार्यों में देरी हो सकती है।
यह विकास योजनाओं का कार्य शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा और शहर की सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 15, 2026Saran News: बेंगलुरु में गैस सिलेंडर रिसाव हादसे में सारण के दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
देशJanuary 15, 2026Bihar Bhawan: मुंबई में 314 करोड़ की लागत से बनेगा 30 मंजिला बिहार भवन, 178 रूम और 240 बेड की डोरमेट्री की सुविधा
बिहारJanuary 15, 2026होली पर बिहार प्रवासियों की घर वापसी होगी आसान: दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से चलेंगी 200+ एसी डीलक्स बसें
Railway UpdateJanuary 15, 2026Train Updates: छपरा से होकर चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों की फेफना स्टेशन पर नियमित ठहराव की मंजूरी







