छपरा। महाराजगंज लोकसभा में इस बार इतिहास रचायेगा। कमल का फूल मुरझा जायेगा। पंजा का जीत होगा। उक्त बातें जिला कांग्रेस के युवा नेता कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस व महागठबंधन ने इस बार वहां से आकाश कुमार सिंह के रूप में एक शिक्षित,योग व युवा नेता को मैदान में उतारा है।
नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि यह चुनाव पिछले सभी चुनाव से बिल्कुल अलग है आज देश में महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर है. पिछले दस सालों से देश को केवल झूठे वादे, जुमले ही मिले हैं. केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों के बजाये चंद पूँजीपतियों के लिए काम किया है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अपने गारंटी कार्ड के माध्यम से यह वादा कर रही है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर शिक्षित युवा को पहले नौकरी पक्की करेगी। 30 लाख सरकारी नौकरियां देगी। हर गरीब परिवार के महिला को 1 लाख रूपय हर साल देगी। किसनों की कर्ज माफी होगी व उन्हें एमएसपी की गारंटी मिलेगी। श्रमिक न्याय के माध्यम से 400 प्रति दिन मनरेगा में मजदूरी मिलेगी तथा सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
आगे कहा कि ऐसे में भाजपा के पास कोई भविष्य की योजना नहीं है न ही पिछले 10 वर्षों में उसने कोई ऐसा काम किया है जिसकी उपलब्धि को ले वह जनता के बीच में जा सके। यही स्थिति महाराजगंज लोकसभा की भी है यहां के वर्तमान सांसद की कोई उपलब्धि न होने के कारण वह विरोधियों पर बेतुका बयान दे रहे हैं. दशकों से महाराजगंज मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है. अब महाराजगंज भी अन्याय नहीं सहेगा।
Publisher & Editor-in-Chief