छपरा के युवक की बक्सर में हत्या कर शव फेंका,जांच में जुटी पुलिस

छपरा

– गुजरात से गांव आने के दौरान लापता हो गया था मृतक

छपरा। बक्सर जिले के मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के लाढोपुर नारा के समीप शनिवार की दोपहर एक युवक को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। शव स्टेट हाईवे के समीप पड़ा था। उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधा गया था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कही अन्यत्र उसकी हत्य कर शव को ठिकाने लगाने की नियत से यहां फेंक दिया गया है। दोपहर करीब 12.30 बजे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जें में लिया। उसे पांकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई।

मृतक की पहचान छपरा जिला के विशंभपुर सूतिहार गांव निवासी मंगल महतों के 43 वर्षीय पुत्र दीपक महतों के रूप में हुई है। पहचान होने के बाद पुलिस परिजनों को सूचना देने बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लेकर गई। इधर दीपक की मौत तथा बक्सर में उसका शव मिलने की खबर मिलते ही परिजन आर्श्च में पड़ गए। परिजनों ने बताया कि वह गुजरात में मजदूरी करता है तथा होली पर अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव आ रहा था। लेकिन रास्ते से ही वह गायब हो गया। परिजन अभी उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा उसके मौत की खबर दी गई। शव बरामद होने के बाद पुलिस उसकी जांच में जुट गई है।

मृफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कही अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले का जल्दी ही उदभेदन कर लिया जाएगा।