
छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रम और रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के दीक्षारंभ हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन सीनेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों के लाभ और उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को न केवल शैक्षणिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर इंटर्नशिप की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पटना स्थित एनआईआईएफटी में निःशुल्क इंटर्नशिप और गेस्ट हाउस में मुफ्त आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। फूड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप पूसा स्थित राजेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होगी, जबकि कर्मकांड के छात्रों को प्रयागराज महाकुंभ में प्रशिक्षण और आवास की व्यवस्था दी जाएगी।




कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अजित तिवारी ने पाठ्यक्रमों की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुलपति की दूरदर्शी सोच के कारण इन पाठ्यक्रमों को मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 20 क्रेडिट पॉइंट और 200 घंटों की पढ़ाई पर आधारित होंगे।
समारोह को डीएसडब्ल्यू प्रो. राणा विक्रम सिंह, रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. रविंद्र सिंह, और कुलसचिव प्रो. नारायण दास ने भी संबोधित किया।
गौरतलब है कि सर्टिफिकेट कोर्सेज में टैली, फूड प्रोसेसिंग, योगा, ह्यूमन राइट्स, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम, और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं। वहीं, स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज, और बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस जैसे कोर्स उपलब्ध होंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन ने छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं, जिससे उनका शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य उज्ज्वल होगा।
Publisher & Editor-in-Chief