छपरा की बेटी मुस्कान एयरफोर्स में बनी एरोनॉटिकल इंजीनियर, आसमान में उड़ने का सपना हुआ पूरा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सपने देखना आसान है, लेकिन उन्हें साकार करने के लिए मेहनत और संकल्प की आवश्यकता होती है। छपरा की बेटी मुस्कान गिरि ने अपने बचपन का सपना पूरा करते हुए एयरफोर्स की प्रतिष्ठित एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता हासिल की है। मुस्कान के पिता सुमन कुमार गिरि एयरफोर्स में जूनियर वारंट अधिकारी और प्रशिक्षक हैं। उनकी शिक्षा और प्रेरणा ने मुस्कान को इस मुकाम तक पहुंचाया।

मुस्कान ने बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखा था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कर्नाटक, कानपुर, और हैदराबाद के केंद्रीय विद्यालयों में हुई। दसवीं की परीक्षा में वह स्कूल टॉपर रहीं। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने 2019 में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, हैदराबाद से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की। 29 दिसंबर 2024 को मुस्कान ने एरोनॉटिकल इंजीनियर के पद पर योगदान दिया।

 

मुस्कान का कहना है कि सफलता के लिए विचारों की शुद्धता, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास सबसे ज़रूरी हैं। उनके दादा सुरेश कुमार गिरि, जो एक शिक्षाविद हैं, ने उन्हें प्रेरणा दी। मुस्कान अब हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में छह महीने का प्रशिक्षण और बंगलुरु में एक साल का एडवांस ट्रेनिंग करेंगी।

सपना किया साकार

मुस्कान की सफलता पर रिविलगंज के गोदना मठिया गांव में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों में नगर पंचायत की अध्यक्षा अमिता यादव, पार्षद कलावती देवी और अन्य ग्रामीण शामिल हैं। मुस्कान ने यह साबित किया है कि मेहनत और संकल्प से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।