छपरा शहर में 100 दुकानों पर चला निगमा का बुलडोजर, दुकानदारों में हड़कंप
100 से अधिक अस्थायी दुकानों को हटाया गया

छपरा। नगर निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए छपरा नगर निगम ने मंगलवार को एक बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। यह कार्रवाई साहिबगंज पोस्ट ऑफिस मोड़ से मोना चौक तक की गई, जहां लगभग 100 दुकानों द्वारा नाले और सड़क पर अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था।
नगर आयुक्त के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई। पत्र में उल्लेख था कि नाले पर अतिक्रमण के कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही है और जलजमाव की समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
Wanted Criminal: सारण का वांटेड कुख्यात अपराधी पुपुन सिंह गिरफ्तार, संपत्ति होगी जब्त |
कार्रवाई का दायरा और प्रभाव
करीब 60 से 70 फीट चौड़ी सड़क, जो साहिबगंज पोस्ट ऑफिस से मोना चौक तक फैली हुई है, उस पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपने ठेले और दुकानें लगाकर सड़क को लगभग जाम कर दिया गया था। इससे न केवल यातायात व्यवस्था चरमराई थी, बल्कि नाले की नियमित सफाई भी बाधित हो रही थी।
नगर पालिका अधिनियम की धारा 435(3) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को हटाया और नाले को खाली कराया।कार्रवाई के दौरान नगर थाना से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
Crime News: सारण में गैस कटर से ATM मशीन काटकर 6.66 लाख रूपये की चोरी, DIG और SSP ने की मामले की जांच |
शहर में पहले भी हुई है कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गुदरी बाजार क्षेत्र में 50 से 60 अस्थायी दुकानों के अतिक्रमण को हटाया गया था। इस प्रकार की लगातार कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि नगर निगम अब अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
नगर निगम ने जानकारी दी है कि अगली बड़ी कार्रवाई दिनांक 16 जुलाई 2025 को की जाएगी, जिसमें जेल के दक्षिण-पश्चिम कोना से लेकर कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।
अतिक्रमण हटते ही मचा हड़कंप
कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप का माहौल है। कई दुकानदारों ने असंतोष भी जताया, लेकिन नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुविधा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए यह कार्रवाई की गई है।छपरा नगर निगम ने सभी दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें और सड़क/नालों की भूमि का अवैध उपयोग न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने में शामिल रहे अधिकारी और टीम:
- दंडाधिकारी – अरविंद कुमार (प्रतिनियुक्त अधिकारी)
- नगर प्रबंधक – वेद प्रकाश वर्णवाल
- नगर मिशन प्रबंधक – सुधीर कुमार हिमांशु
- अमीन – प्रवीण कुमार
- सामुदायिक संगठक – नितेश चौहान
- सफाई निरीक्षक – संजय कुमार
- नगर निगम के सफाईकर्मी
- नगर थाना पुलिस पदाधिकारी – देव कुमार तिवारी और उनकी टीम