छपरा को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल तेज, MLA छोटी कुमारी ने मंत्री से की मुलाकात
विधायक छोटी कुमारी ने मंत्री नितिन नवीन से की मुलाकात

छपरा। छपरा शहर की समस्याओं के स्थायी समाधान और शहर के समग्र विकास को लेकर स्थानीय विधायक छोटी कुमारी ने बुधवार को नगर विकास एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की। विधायक ने अतिक्रमण से विस्थापित छोटे व्यापारियों के पुनर्वास, जलजमाव की स्थायी समस्या, जर्जर पुल की मरम्मत और शहर के प्रमुख बाजारों के सौंदर्यीकरण सहित कई मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन मंत्री को सौंपा। उन्होंने कहा कि “छपरा को स्मार्ट सिटी बनाना मेरा लक्ष्य है और इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रही हूँ।”
अतिक्रमण से विस्थापित छोटे व्यापारियों के लिए स्थायी व्यवस्था की मांग
विधायक ने कहा कि हाल के महीनों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अनेक गरीब और छोटे व्यापारी प्रभावित हुए हैं। उनके लिए स्थायी दुकानों का निर्माण, वेडिंग ज़ोन की स्थापना, फुटपाथ/ठेला व्यापारियों के लिए सुरक्षित एवं व्यवस्थित वैकल्पिक व्यापार स्थल मुहैया कराने पर बल दिया।
कटरा नेवाजी टोला के जर्जर पुल की तुरंत मरम्मत की मांग
उन्होंने बताया कि कटरा नेवाजी टोला का पुराना पुल अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा को खतरा है। पुल की तत्काल तकनीकी जांच और मरम्मत कराने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
छपरा शहर से जलजमाव की स्थायी मुक्ति
शहर के कई वार्डों में बारिश और हल्की सी नमी में भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है। विधायक ने ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त करने, नई जल निकासी लाइनें विकसित करने
की आवश्यकता रखी ताकि शहर को इस समस्या से मुक्ति मिले।
हथुआ मार्केट के सौंदर्यीकरण की जरूरत
विधायक ने कहा कि हथुआ मार्केट शहर का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, इसलिए यहां स्ट्रीट लाइटिंग, साफ–सफाई, व्यवस्थित मार्केट जोन की जरूरत है। मार्केट के सौंदर्यीकरण से व्यापार भी बढ़ेगा और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मार्केट में प्रतिदिन हजारों ग्राहकों और व्यापारियों की आवाजाही होती है, लेकिन सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है। विधायक ने तुरंत सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग रखी।
समस्याओं के समाधान से छपरा के विकास को मिलेगी गति
विधायक छोटी कुमारी ने बताया कि इन सभी समस्याओं के समाधान से छपरा शहर के विकास कार्यों में गति आएगी और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। मंत्री नितिन नवीन ने सभी प्रस्तावित बिंदुओं पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







