छपरा। स्मार्ट सिटी की ओर छपरा शहर का कदम बढ़ रहा है। छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए म्युनिसिपल चौक से थाना चौक होते हुये दरोगा राय चौक तक लगाए जा रहे वेंडर्स को मोची, टोपी, बेल्ट वाले वेंडर्स को महमूद चौक एवं जेल से पीछे के तरह सिफ्ट करावाया गया. सभी वेंडर्स को शहर को सुन्दर बनाने में सहयोग की अपील फुटपाथी वेंडर्स संघ के द्वारा कहा गया.
शहर को सुन्दर बनाने के लिए नगर आयुक्त के आदेशानुसार दीवाल पेंटिंग का कार्य शुरू डी एम ऑफिस के सामने से शुरू कर दिया गया है. अब शहर सुन्दर एवं आकर्षक दिखने के लिए नगर प्रशासन के द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया। बहुत जल्द शहर को आकर्षक बनाए जाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. हैप्पीनेस प्लेस भी बनाने के लिए कनीय अभियंता अभय कुमार को आदेश दिया गया है.
अतिक्रमण दल में स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, नगर थाना से पुलिस बल एवं महिला बल,सामुदायिक संगठन नितेश चौहान, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, चन्दन कुमार सिंह, अरविन्द कुमार एवं नगर निगम से ट्रैक्टर, सफाई कर्मी,उपलब्ध थे।
Publisher & Editor-in-Chief