क़ृषिछपरा

Kheti-Baadi News: सारण के सभी पंचायतों में तैयार होगी क्रॉपिंग इंटेंसिटी, मिट्‌टी जांच भी होगी

छपरा में खरीफ कार्यशाला का भव्य आयोजन

छपरा। शहर के भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी में आयोजित जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

318 पंचायतों की क्रॉपिंग इंटेंसिटी तैयार होगी

जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि हर किसान तक कृषि योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जानी चाहिए, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की सभी 318 पंचायतों की क्रॉपिंग इंटेंसिटी तैयार की जाए और हर पंचायत की मिट्टी की जांच करवाई जाए ताकि उसकी उर्वरता और उपयुक्त फसल की जानकारी मिल सके।

पंचायत स्तर पर कृषि परिचर्चा और चौपाल

डीएम ने कहा कि नियमित कृषि परिचर्चा आयोजित होनी चाहिए और हर पंचायत के लिए एजेंडा विशिष्ट और लाभकारी होना चाहिए। कृषि चौपालों को भी परिणामदायक बनाने पर विशेष जोर दिया गया। मौसम पूर्वानुमान, खाद की बफर स्टॉक व्यवस्था, और फसल बीमा योजनाओं के प्रचार पर विशेष बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कृषि विभाग के सभी स्तरों पर सक्रियता और जवाबदेही अनिवार्य है।

BSNL Recharge Plan: BSNL का नया धमाकेदार Offer, 84 दिनों तक हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

खरीफ कार्यशालाओं का शेड्यूल जारी

जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि खरीफ महाअभियान कार्यशालाएं प्रखंड स्तर पर भी आयोजित की जाएंगी। इसके लिए कार्यक्रम कैलेंडर जारी कर दिया गया है:

  • 26 मई: सदर, दिघवारा, दरियापुर
  • 27 मई: जलालपुर, परसा, रिविलगंज
  • 28 मई: मकेर, अमनौर, तरैया
  • 29 मई: नगरा, एकमा, मांझी
  • 30 मई: मढ़ौरा, सोनपुर, गरखा
  • 31 मई: बनियापुर, लहलादपुर, इसुआपुर
  • 1 जून: पानापुर, मशरख

PMSBY: सिर्फ 20 रूपये के खर्च में पाएं 2 लाख का सुरक्षा बीमा, गरीबों की ढाल बनी योजना

बीज वितरण और योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में खरीफ शंकर धान बीज वितरण, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, तथा चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत दलहन उत्पादन बढ़ाने हेतु अरहर फसल को प्रोत्साहन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान भौतिक एवं वित्तीय वार्षिक कार्य योजनाएं भी प्रस्तुत की गईं।

42kmpl माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक लेकर आ गयी है Hero Karizma सुपर बाइक, देखे कीमत

कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर्स (ATM, BTM), कृषि सलाहकार, नवनियुक्त प्रशिक्षु पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए, जिन्होंने तकनीकी जानकारी और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Railway News: अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित थावे समेत 103 रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

यह कार्यशाला कृषि के क्षेत्र में सारण जिले के सतत विकास और किसान कल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।इस कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक राकेश रंजन, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की असिस्टेंट डायरेक्टर एवं पटना की नोडल पदाधिकारी शगुफ्ता शफी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक एस. के. राय, जिला कृषि पदाधिकारी एस. बी. सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला डेयरी ऑफिसर, सहायक निदेशक बागवानी, मिट्टी जांच एवं पौधा संरक्षण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close