
छपरा। पूर्वोतर रेलवे के छपरा जंक्शन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने सौगात दी है। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04094/04093 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल वाया वाराणसी ,गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनल से 24 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा जोगबनी से 26 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को 12 फेरों के लिये किया जायेगा।
आनंद विहार से जोगबनी के लिए चलेगी ट्रेन
04094 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी आरक्षित विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 01.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.10 बजे, उन्नाव से 07.35 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 09.10 बजे, सुल्तानपुर से 12.20 बजे, जौनपुर सिटी से 13.25 बजे, वाराणसी जं. से 15.10 बजे, औंड़िहार से 16.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.55 बजे, बलिया से 18.00 बजे, सुरेमनपुर से 18.40 बजे, छपरा से 20.05 बजे, हाजीपुर से 21.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 22.20 बजे, तीसरे दिन बरौनी से 00.15 बजे, बेगूसराय से 00.35 बजे, खगड़िया से 01.25 बजे, नवगछिया से 02.22 बजे, कटिहार से 04.20 बजे, पूर्णिया से 04.55 बजे, अररिया से 05.40 बजे तथा फारबिसगंज से 06.35 बजे छूटकर जोगबनी 07.30 बजे पहुँचेगी।




देखिए जोगबनी से आनंद विहार तक रूट चार्ट और समय-सारणी
वापसी यात्रा में, 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 12 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 09.55 बजे, अररिया से 10.20 बजे, पूर्णिया से 11.10 बजे, कटिहार से 12.30 बजे, नवगछिया से 13.25 बजे, खगड़िया से 14.30 बजे, बेगूसराय से 15.10 बजे, बरौनी से 15.50 बजे, शाहपुर पटोरी से 16.50 बजे, हाजीपुर से 17.55 बजे, छपरा से 20.20 बजे, सुरेमनपुर से 22.25 बजे, बलिया से 23.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन औंड़िहार से 00.40 बजे, वाराणसी जं. से 02.10 बजे, जौनपुर सिटी से 03.20 बजे, सुल्तानपुर से 04.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 07.45 बजे, उन्नाव से 09.32 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.10 बजे तथा गाजियाबाद से 15.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 16.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 15 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief