क्राइमछपरा

Chhapra Crime News: सारण SSP के आदेश पर चला स्पेशल अभियान, 50 अभियुक्त गिरफ्तार, 9 लाख से अधिक रूपये बरामद

भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद

छपरा क्राइम डेस्क। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान ने बीते 24 घंटे में बड़ा असर दिखाया।  31 मई 2025 को संचालित इस व्यापक कार्रवाई के दौरान कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 492 मामलों में वारंट, सम्मन, इश्तेहार और कुर्की का निष्पादन हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में:

  • शराब कारोबार में संलिप्त – 7
  • शराब सेवन – 15
  • वारंट से संबंधित – 13
  • हत्या के प्रयास में शामिल – 7
  • आर्म्स एक्ट – 4
  • अन्य अपराध – 4

Chhapra News: सारण में 22 शराब माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस ने तैयार की सूची

बरामदगी में भी बड़ी सफलता

पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की, जिसमें शामिल हैं:

  • देशी शराब – 51.40 लीटर
  • विदेशी शराब – 127.03 लीटर
  • देशी कट्टा – 2, जिन्दा कारतूस – 2, चाकू – 1
  • नकद राशि – ₹9,63,890
  • चार पहिया वाहन – 1 कार, दो पहिया वाहन – 1 मोटरसाइकिल
  • अन्य सामान – चप्पल (1 जोड़ा), चश्मा 1

Innova को मात देने आ रही 27KMPL जोरदार माइलेज के साथ Maruti Ertiga 7 Seater प्रीमियम कार, आधुनिक फीचर्स के साथ मचाएगी गर्दा

492 विधिक प्रक्रियाओं का निष्पादन

अभियान के दौरान निष्पादित किए गए मामलों में:

  • वारंट – 276
  • सम्मन – 180
  • इश्तेहार – 31
  • कुर्की – 5

यातायात नियम उल्लंघन पर भी कार्रवाई

अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात जागरूकता को लेकर की गई कार्रवाई में 151 वाहनों से कुल ₹3,25,500 का जुर्माना वसूला गया।

शराब माफिया और अपराधियों पर होगी सख्त नजर

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगे। खासकर शराब के अवैध निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button