
छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सारण में निर्माणाधीन रिवीलगंज – विशुनपुरा बाईपास का रिवीलगंज से लेकर सदर तक स्थलीय निरीक्षण किया गया। सेमरिया मौजा में एलाइनमेंट में आ रहे प्राचीन मंदिर, कब्रगाह, थाना भवन संबंधी संरचना तथा धार्मिक आस्था के परिप्रेक्ष्य में नदी घाट को भविष्य में विकसित किए जाने के कारण विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थल पर एलिवेटेड पथ निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
दोनों अंचलाधिकारियों को उक्त पथ निर्माण के एलाइनमेंट के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ सरकारी भूमि की एक सप्ताह के अंदर मापी कराकर उसे पथ प्रमंडल की सहायता से पिलर आदि से घेरकर सीमांकन कराने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में किसी के द्वारा उसपर अतिक्रमण नहीं किया जा सके तथा उक्त स्थलों को विकसित करने हेतु विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं को धरातल पर लाया जा सके।





साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त निर्माण कार्य तथा सीमांकन कार्य का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में उक्त स्थलों पर अतिक्रमण नहीं होने पाए।
228 करोड़ 53 लाख रुपए की स्वीकृति
रिविलगंज से बिशनपुरा तक 21 किलोमीटर बाईपास का निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है और इसके लिए प्रशासन की तरफ से 228 करोड़ 53 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। मालूम हो कि शहर के किनारे से बनने वाले बाईपास से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी वहीं दक्षिण साइड में भी शहर का विस्तार होगा।
पटना के मरीन ड्राइव जैसा दिखेगा लुक:
हाजीपुर और पटना से जो चार पहिया वाहन या दोपहिया वाहन से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश जाने वाले होंगे, वे इसी बाईपास से रिविलगंज निकल जाएंगे। मालूम हो कि यह पथ ग्रीन फील्ड होकर गुजरेगा। करीब एक दर्जन गांव के लोगों को इस पथ से संपर्क होगा। जानकारी हो कि बाईपास सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। जाम की समस्या से लोगों को निजात भी मिल जाएगी। आने वाले दिनों में शहर के दक्षिण- उत्तर दिशा में बाईपास होने से शहर में सड़कों का जाल बिछ जाएगा। जानकारी हो कि बाईपास इतनी खूबसूरत बनेगा कि पटना के मरीन ड्राइव से कम नहीं दिखेगा। लाइट की भी खूबसूरत व्यवस्था रहेगी।
मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, अंचलाधिकारी रिविलगंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रिवीलगंज तथा अंचलाधिकारी सदर मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief