छपरा शहर में खानुआ नाला अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, DM ने दिया सख्त आदेश
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कस दी प्रशासनिक नकेल

छपरा। शहर में जलजमाव और नाला व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को डीएम ने नगर निगम और सदर प्रखंड क्षेत्र में स्थित खानुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण में हो रही देरी और अतिक्रमण की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
शोषण के अंधेरे से आज़ादी की ओर ‘नया सवेरा’, सारण SSP को उत्कृष्ट योगदान के लिए DGP ने किया सम्मानित
जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, वरीय परियोजना अभियंता बुडको एवं उनकी टीम, अंचलाधिकारी सदर तथा अमीन के साथ छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड अंतर्गत खानुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नाले की वर्तमान स्थिति, जलनिकासी की व्यवस्था और निर्माण कार्य की प्रगति का गहन अवलोकन किया गया।
Digital Jeevika Didi: अब गांव में ही होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जीविका दीदियां बनेंगी ‘डिजिटल दीदी’
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर एवं अंचलाधिकारी सदर को साढ़ा ढाला ओवरब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक पूरे स्ट्रेच की अविलंब पुनः मापी कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस क्षेत्र में मौजूद सभी प्रकार के अतिक्रमणों को चिन्हित कर तत्काल हटाने का स्पष्ट आदेश दिया गया, ताकि नाले की चौड़ाई और जल प्रवाह बाधित न हो।
जिलाधिकारी ने वरीय परियोजना अभियंता, बुडको को निर्देश दिया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शेष खानुआ नाला के निर्माण कार्य को बिना विलंब पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा जटही पोखरा तक नाला निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके।
सारण में ट्रकों पर बैन! दूसरे राज्यों के वाहनों की स्टेट हाइवे से एंट्री बंद
नाला उड़ाही का कार्य जल्द शुरू करें
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर को ओवरब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा, दूधिया पोखरा होते हुए आगे तेल नदी तक मनरेगा योजना के माध्यम से नाला उड़ाही (सफाई) का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमित उड़ाही से नाले की क्षमता बढ़ेगी और जलनिकासी सुचारु बनी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नाला व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि खानुआ नाला शहर की जलनिकासी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके सुचारु संचालन से जलजमाव की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
जिलाधिकारी के इस निरीक्षण और निर्देश के बाद नगर निगम एवं संबंधित विभागों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अतिक्रमण हटाने और नाला निर्माण व सफाई के कार्य में तेजी आएगी, जिससे छपरा शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।



