मुजफ्फरपुर. BPSC शिक्षकों की अजीबो-गरीब गालियां सामने आ रही हैं. नौकरी लगने के बाद किसी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह कराया जा रहा है, तो किसी की जबरन शादी खुद उनके ही कारनामे के कारण करा दी जा रही है. ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर में घटी. दरअसल, बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक को देर रात पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ एक कमरे में देखा गया था. बाद में उन दोनों ने शादी कर ली. ये शादी अब हर किसी की जुबान पर है. लोगों की मानें तो शिक्षक भी इस शादी से खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन समस्या जिले के औराई थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के जगौगिला गांव की है.
शिक्षक के स्कूल में पढ़ती है प्रेमिका की बहन
शिक्षक नूर मोहम्मद तिरमिजी मीनापुर थाना क्षेत्र के दहीपट्टी गांव के रहने वाले हैं. पिछले साल नवंबर में बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उनकी पोस्टिंग औराई थाना क्षेत्र के भलुरा पंचायत के जगौगिला गांव स्थित उर्दू हाई स्कूल में हुई थी. विभागीय बंदिशों के कारण उसे स्कूल के पास ही रहना था, इसलिए वह वहीं एक कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। टीचर के साथ उनकी मां भी रहती हैं. जबकि उसकी गर्लफ्रेंड साहिबा परवीन की छोटी बहन उसके स्कूल में पढ़ती है.
नूर मोहम्मद को साहिबा पसंद आ गई, सो छोटी बहन के सहारे वे साहिबा के संपर्क में आ गए. फिर मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई. धीरे-धीरे बातचीत आगे बढ़ी और दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई।
ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया
नजदीकी बढ़ने के बाद शिक्षक नूर मोहम्मद रात में अपनी प्रेमिका साहिबा से चोरी-छिपे मिलने लगा। रविवार की रात को टीचर अपनी गर्लफ्रेंड के कमरे में चला गया, लेकिन इस बार स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. हो-हल्ला शुरू हुआ तो भीड़ जमा हो गई.
जब गांव वालों ने दबाव डाला तो शिक्षक निकाह के लिए राजी हो गया. इसके बाद काजी ने निकाह कराया और कहा कि टीचर साहिबा से प्रेम करते हैं. उन्होंने बिना किसी दबाव के अपनी गर्लफ्रेंड से निकाह कर ली. उनका परिवार सहमत हो गया.