
छपरा । सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर के समीप स्थित पानी भरे गड्ढे से माँझी थाना पुलिस ने एक बृद्ध का शव बरामद किया है। ताजपुर पेट्रोल पंप के समीप से रविवार की शाम को बरामद शव की पहचान स्थानीय ताजपुर निवासी भानु यादव के 59 वर्षीय पुत्र टुनटुन यादव के रूप में कई गई है।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए.
सुबह में परिवार के लोग मृतक को घर पर नहीं पाकर खोजबीन शुरू कर दी।.पिछले तीन दिनों से परिजनों द्वारा काफी खोज बीन किया गया लेकिन कहीं पता नही चल सका। इस बीच रविवार की शाम में घर से दक्षिण कुछ ही दूरी पर पोखरे में एक शव होने की सूचना मिली। सूचना पर परिजनों ने पोखरे के पास जाकर शव की पहचान की।





उसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना इसकी.सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुअनि शशि रंजन पूरे दल बल के साथ पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक राज मिस्त्री का काम करके अपने परिजनों का भरण पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्रियाँ हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया तथा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Publisher & Editor-in-Chief