छपराराजनीति

राहुल-तेजश्वी की वोटर अधिकार यात्रा पर BJP नेता सेंगर का तंज, बोले- लोकतंत्र नहीं, सत्ता की भूख में निकली यात्रा

बूथ लूटने वाले अब वोट अधिकार की बात कर रहे

छपरा। भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा को पूरी तरह फ्लॉप करार दिया है। रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान सेंगर ने कहा कि जिनके राजनीतिक इतिहास में बूथ लूट और वोट चोरी दर्ज है, वही आज वोट अधिकार की बात कर रहे हैं। यह छपरा की जनता के साथ मज़ाक है।

सेंगर ने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी को अब यात्राओं की लत लग गई है। वह हर मुद्दे पर सड़क पर उतर जाते हैं। जहां चुनाव हार जाते हैं वहां वोट चोरी का आरोप लगाने लगते हैं, और जहां जीत जाते हैं वहां चुप्पी साध लेते हैं।”

भाजपा नेता ने दावा किया कि छपरा की जनता ने इस यात्रा से दूरी बनाकर महागठबंधन को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वे किसी भी कीमत पर जंगलराज की वापसी नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान भय का ऐसा माहौल बना कि कई बाजार, स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहे। इससे साबित हो गया कि लोग अभी भी उनके शासनकाल की यादों से सहमे हुए हैं।

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि आम जनता ने यात्रा से किनारा किया, और सिर्फ भाड़े के लोगों को जुटाकर भीड़ दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पूरा कार्यक्रम फ्लॉप साबित हुआ।

इस मौके पर सारण भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी तथा छपरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनूप यादव भी मौजूद रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close