छपरा। सारण जिला वैश्य महासभा के कोर कमिटी की बैठक प्रदीप कुमार गुप्ता के निवास स्थान कटहरी बाग में किया गया। सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष सुपन प्रसाद बिहारी को बनाया गया। आज की बैठक की अध्यक्षता सुपन प्रसाद बिहारी ने किया। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया की बीरेंद्र साह मुखिया अध्यक्ष पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग किया है इसलिए सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद से तत्काल पदमुक्त करते हुए छः साल के लिए सारण जिला वैश्य महासभा से निष्कासित किया जाता है।जल्द हीं चुनाव कर नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार साह ने कहा व्यक्ति से बढ़कर समाज है। कोई व्यक्ति चाह कर भी समाज को नही बेच सकता। वैश्य समाज चट्टानी एकता के साथ खड़ा है।वैश्य समाज समय समय अपना निर्णय समाज के हित में लिया है।जिस निर्णय से दूसरे समाज के लोगो ने भी सराहा है।
छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा व्यक्ति से बड़ा समाज है वीरेंद्र साह ने वैश्य समाज को अपमानित एवं कलंकित करने का कार्य किया है विचार रखने वालो में जिला महासचिव छठी लाल प्रसाद, सारण जिला वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ चतुर जी, वरुण प्रकाश,धर्मनाथ पिंटू ,राजेश फैशन,प्रदीप कुमार, राजेश कुमार लक्ष्मी नारायण ,संजय कुमार आर्या,देवेश कुमार,पिंटू कुमार गुप्ता राजू गुप्ता, सुजीत मौर्य ओमप्रकाश स्वंकlर अजीत स्वंकार सुजीत कुमार मोर पिंटू जी जयप्रकाश गुप्ता रंजू गुप्ता ,मनीष जायसवाल ,प्रदीप कुमार, संतोष कुमार,ददन प्रसाद सुनील कुमार व्याहुत उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief