AutoTechnology

GST Reform: Royal Enfield की बुलेट से लेकर होंडा, बजाज, TVS समेत सभी बाइक हुई सस्ती

बाइक-स्कूटी पर 22 हज़ार तक सस्ती, 22 सितंबर से नई कीमतें लागू

ऑटो टेक। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) सुधार 22 सितंबर से लागू होने जा रहा है। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) की दरें अधिसूचित की हैं, जिसके बाद राज्यों को अपने स्तर पर SGST दरें अधिसूचित करनी होंगी। नई व्यवस्था के तहत अधिकतर वस्तुओं एवं सेवाओं पर अब 5 और 18 प्रतिशत की दर से ही कर लगेगा।

इस फैसले से रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ टू-व्हीलर वाहन भी सस्ते हो जाएंगे। रॉयल एनफील्ड, हीरो, होंडा, टीवीएस, यामाहा और बजाज जैसी प्रमुख कंपनियों ने घोषणा की है कि वे GST कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएंगी।

6 हजार से 22 हजार तक घटेगी कीमत

पशुपति मोटर्स के डीलर सतवीर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर से देशभर में मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 6,000 से लेकर 15,000 रुपये तक की कटौती होगी। वहीं रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350 सीसी बाइक श्रृंखला की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कमी का ऐलान किया है। इसमें बुलेट 350, क्लासिक 350, मेटियोर 350, हंटर 350 और गोअन क्लासिक 350 जैसे मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि GST दरों में कमी से इन बाइकों को अब और अधिक सुलभ बनाया जा सकेगा।

यामाहा से TVS तक सबने घटाए दाम

  • यामाहा मोटर इंडिया ने आर15, एमटी15, एफजी सीरीज, एरॉक्स 155, रेजेडआर और फैसिनो जैसे मॉडलों पर 17,500 रुपये तक की कटौती की है।
  • टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे, रोनिन, रेडर, स्पोर्ट मोटरसाइकिलों और एनटॉर्क, जुपिटर, जेस्ट स्कूटर की कीमतों में कटौती की है।
  • बजाज ऑटो ने दोपहिया वाहनों में 20,000 रुपये और तिपहिया वाहनों में 24,000 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है।
  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 350 सीसी तक के मॉडलों की कीमतों में 18,800 रुपये तक की कमी की है।

त्योहारों में दोगुनी बिक्री की उम्मीद

वाहन डीलरों का मानना है कि नई कीमतें त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को आकर्षित करेंगी। अनुमान है कि इस सीजन में बिक्री दोगुनी से भी अधिक बढ़ सकती है, जबकि लंबे समय में 20 प्रतिशत तक की स्थायी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

बड़ी बाइकों पर बढ़ेगा बोझ

जहां छोटे और मध्यम इंजन क्षमता वाले मॉडल सस्ते हो रहे हैं, वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, स्क्रैम 440 और 650 सीसी रेंज जैसी बड़ी बाइकों की कीमतें बढ़ेंगी। GST 2.0 के तहत इन पर उच्च दरें लागू होंगी।

उद्योग जगत की प्रतिक्रिया

एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) योगेश माथुर ने कहा कि “दोपहिया वाहनों और कलपुर्जों पर GST में कटौती समयोचित और दूरदर्शी कदम है। इससे वाहन अधिक किफायती होंगे और समग्र ऑटोमोबाइल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी।”

किस बाइक की कीमत कितनी होगी कम, देखें लिस्ट

350 CC से कम की बाइकेंएक्स शोरूम प्राइसGST दर कम होने से कितना होगा अंतर
Hero Splendor Plus₹ 80,216-₹ 8,022
Hero HF Delux₹ 65,808-₹ 6,581
Hero Xtream 125R₹ 99,126-₹ 9,913
Bajaj Platina 100₹ 70,611-₹ 7,062
Bajaj Pulsar 125₹ 85,178-₹ 8,518
Bajaj Pulsar 150₹ 1,13,748-₹ 11,374
TVS Appache RTR 160₹ 1,21,420-₹ 12,142
TVS Appache RTR 200₹ 1,48,620-₹ 14,862
TVS Appache RR 310₹ 2,39,990-₹ 23,999
TVS Appache RTR 310₹ 2,77,999-₹ 27,800
Honda Shine 100₹ 68,862-₹ 6,887
Honda Shine 125₹ 90,341-₹ 9,035
Yamaha R15 V4₹ 1,89,780-₹ 18,978
Yamaha MT 15 V2.0₹ 1,69,550-₹ 16,955
Yamaha FZ-SFi₹ 1,35,190-₹ 13,519
Royal Enfield Classic 350₹ 1,97,253-₹ 19,726
Royal Enfield Bullet 350₹ 1,76,625-₹ 17,663
Royal Enfield Hunter 350₹ 1,76,750-₹ 17,675
Royal Enfield Meteor 350₹ 2,08,270-₹ 20,827

GST सुधार के चलते दोपहिया वाहन अब ज्यादा किफायती हो गए हैं। इससे न केवल पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को लाभ मिलेगा बल्कि कंपनियों की बिक्री में भी बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को अब नई बाइकों और स्कूटर की खरीदारी पर हजारों रुपये की सीधी बचत होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close