खेलछपरा

National Karate Championship: कुरुक्षेत्र के अखाड़े में छपरा के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

ब्रॉन्ज मेडल से चमके उत्कर्ष और विशाल

छपरा। हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित काई के नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2025 में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से कुल 49 खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने मिलकर 12 पदक अपने नाम किए।

सारण जिले के खिलाड़ियों ने भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। छपरा वारियर्स क्लब के उत्कर्ष कुमार और नाइट क्लब के विशाल कुमार ने अपने-अपने भार वर्ग में बेहतरीन खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। मेडल के साथ उन्हें काई के सचिव द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।सारण के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिलेभर के खेल प्रेमियों और खेल संघों ने गर्व जताया।

जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सारण जिला कराटे संघ के अध्यक्ष अनिल कार्की, सचिव रौशन कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने भी बधाई दी। इसके अलावा जिला हैंडबॉल संघ के संजय कुमार सिंह, शतरंज संघ के मनोज कुमार वर्मा संकल्प, कबड्डी संघ के पंकज कश्यप और योगा संघ के यशपाल कुमार सिंह ने भी दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

कराटे खिलाड़ियों में उत्साह

दोनों खिलाड़ियों की सफलता से जिले के अन्य युवा कराटे खिलाड़ियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। खेल प्रेमियों का कहना है कि सारण के खिलाड़ी अगर इसी तरह मेहनत और लगन के साथ खेलते रहे तो आने वाले वर्षों में वे न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close