करियर – शिक्षाबिहार

Bihar Police Sub Inspector Recruitment: बिहार पुलिस में दारोगा बनने का सुनहरा मौका, 1799 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

पुरुष-महिला और थर्ड जेंडर कर सकते हैं आवेदन

पटना। बिहार पुलिस में दारोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस अवर निरीक्षक (SI/दारोगा) के 1799 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया और वेतनमान

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगा। चयनित दारोगा को लेवल-6 के वेतनमान के अंतर्गत वेतन एवं अन्य भत्ते मिलेंगे।

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। न्यूनतम आयु सभी वर्गों के लिए 20 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु कोटि एवं लिंग के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती 2025 – आयु सीमा विवरण

वर्ग (Category)पुरुष अभ्यर्थी – अधिकतम आयुमहिला अभ्यर्थी – अधिकतम आयुन्यूनतम आयु (पुरुष/महिला)
सामान्य (Unreserved)37 वर्ष40 वर्ष20 वर्ष
पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)40 वर्ष40 वर्ष20 वर्ष
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)42 वर्ष42 वर्ष20 वर्ष
थर्ड जेंडरसंबंधित कोटि के अनुसारसंबंधित कोटि के अनुसार20 वर्ष

आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन पत्र केवल BPSSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
  • सभी श्रेणी के पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती बिहार पुलिस में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close